राज्य
विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
18 September 2023

हरदोई जनपद हरदोई में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसींटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन आज विकास खण्ड हरपालपुर एवं साण्डी में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हरपालपुर में आयेजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि मानवेन्द्र प्रताप सिंह रानू विधायक, सवायजपुर, एवं साण्डी में आयोजित गोष्ठी में प्रभाष कुमार, विधायक, साण्डी द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार द्वारा छः वर्षों में विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि की गयीं है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है। उन्होने किसानों से अपील की फसल अवशेष/पराली कदापि न जलाये। फसल अवशेष/पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। अनिल राजपूत,  ब्लाक प्रमुख, साण्डी द्वारा किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गयी। डा० नन्द किशोर उप कृषि निदेशक, हरदोई द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के बारे बताया तथा सभी किसानों से आग्रह किया कि सभी किसान भाई अपनी ईकेवाई अवश्य करा जिससे उन्हें सूचारूप से पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त होता रहे। उन्होंने किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की जानकारी दी तथा बताया कि श्री अन्न की फसलों की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। किसान भाई अपनी फसलों की लाइन से बुवाई एवं रोपाई करे तथा सन्तुलित मात्रा में उवर्रक का प्रयोग करें। इसके अलावा किसानों को यह भी कहा कि पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अनुदान पर अपने खेत पर सोलर पम्प लगाकर सुनिश्चित सिंचाई की व्यवस्था एवं बिजली की बचत कर सकते है। उन्होने किसानों से अपील की कि वह अपने खेतो में फसल अवशेष (पराली) को न जलाये बल्कि फसल अवशेष/ पराली को नजदीकी गौशालाओं में पराली दो खाद लो योजनान्तर्गत अपनी पराली को देकर गोबर की खाद प्राप्त करे। पी०के० कपिल सहा0 निदेशक, गन्ना शोध संस्थान, शाहजहापुर ने किसानों को गन्ने की खेती की उन्नतशील तकनीकी के बारे विस्तृत जानकारी दी। डा० सी०पी०एन० गौतम, वरिष्ठ वैज्ञानिक, के0वी0के0 हरदोई द्वारा किसान भाइयों को दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। पशुचिकित्साधिकारी द्वारा किसानों को पशुपालन की खेती के बारे जानकारी दी। सुबोध, निदेशक कटियारी फार्मर प्रो०क०लि० द्वारा किसानों को फसल अवशेष/पराली प्रबन्धन के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रगतिशील कृषक धर्मेन्द सिंह द्वारा किसानों को श्री अन्न एवं गौ प्राकृतिक खेती के बारे में चर्चा की। उक्त अवसर पर उप कृषि निदेशक हरदोई, वैज्ञानिक, के0वी0के0 हरदोई, पशुचिकित्साधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, खण्ड विकास अधिकारी हरपालपुर एवं अन्य अधिकारी कमचारीगण उपस्थित रहें।