हरदोई उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा नगर पालिका चुनाव को लेकर पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार किया गया था लेकिन डिप्टी सीएम और राज्यमंत्री की मेहनत काम ना आए और पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू के दुर्ग को भेद नहीं पाए जिसके चलते आपको बताते चलें कि नगर पालिका शाहाबाद चुनाव में लंबे समय से पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू का कब्जा बरकरार है जिसको भेदने के लिए लगातार बड़े-बड़े नेताओं द्वारा प्रयास किया जा चुका है लेकिन सभी को निराशा ही हाथ लगी है कल आए नतीजों में भी ऐसा ही देखने को मिला है जहां पर भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए अपने प्रत्याशी को जिताने का भरपूर समर्थन किया गया। लेकिन उसके बावजूद भी हार का ही सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रजनी तिवारी यहीं से विधायक है और नगर पालिका चुनाव में उनकी साख दांव पर लगी हुई थी लेकर हर संभव प्रयास उनके द्वारा किया गया लेकिन करारी हार का सामना करना पड़ा।शाहाबाद में नसरीन बानो पत्नी आसिफ खान बब्बू ने बीजेपी प्रत्याशी संजय मिश्रा बबलू को हराकर जीत हासिल की ।शाहाबाद नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार के बाद जीत दर्ज कराकर अटकलों को विराम लगा दिया है। वर्ष 2017 में कुल मतदाताओं में से उन्हें 30.53 प्रतिशत वोट मिले थे और सीमा विस्तार के बाद उन्हें 27.34 प्रतिशत वोट मिले हैं। नगरीय निकायों में शाहाबाद के सीमा विस्तार के बाद बड़ी चर्चाएं थी कि अबकी बार निकाय चुनाव में भाजपा को इसका फायदा मिलेगा, लेकिन शनिवार को आए परिणामों ने साबित कर दिया कि पूर्व विधायक व चेयरमैन आसिफ खान बब्बू के परिवार पर निकाय के लोगों का अभी भी भरोसा कायम है।