सहारनपुर की MP-MLA कोर्ट ने देवबंद के पूर्व विधायक माविया अली को कुर्की का नोटिस जारी किया है। सात दिसंबर तक कोर्ट में तलब किया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था। MP-MLA कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। गैर जमानती वारंट जारी होने पर भी पेश नहीं होने पर कोर्ट ने कार्रवाई की है।
आचार चुनाव संहिता का मुकदमा हुआ था दर्ज
दरअसल, 2017 के माविया अली ने देवबंद विधानसभा चुनाव सीट से चुनाव लड़ा था। वह समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार थे। 13 फरवरी को देवबंद कोतवाली के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने उनके खिलाफ आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। मुकदमा MP-MLA स्पेशल कोर्ट में चल रहा है।
अदालत में पेश नहीं होने पर हुआ कुर्की नोटिस जारी
पूर्व विधायक माविया अली को MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने कुर्की का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कुर्की नोटिस जारी करते हुए पूर्व विधायक को सात दिसंबर तक कोर्ट में तलब किया है। विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक माविया अली ने अभी तक जमानत नहीं कराई है।
न ही वह न्यायालय में हाजिर हुए। सितंबर में उनके गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मयंक प्रकाश ने उनके खिलाफ कुर्की नोटिस जारी कर सात दिसंबर तक तलब किया है।