राज्य
वार्ड आरक्षण: मेयर संयुक्ता भाटिया का कार्यकाल अंतिम सदन शुरू, विपक्ष के पार्षद करेंगे हंगामा
17 November 2022

मेयर संयुक्ता भाटिया के कार्यकाल का अंतिम सदन गुरुवार को शुरू हो गया है। सदन में सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी दलों ने एक दूसरे को घेरने की तैयारी की है। बैठक काफी हंगामेदार होगी। सत्ता पक्ष बीजेपी सदन की बैठक में कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव को पास कराने की कोशिश में रहेगी।

पार्षद वार्डों के आरक्षण से लेकर GIS सर्वे के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रहे हैं। सदन की बैठक में विकास को ध्यान में रखते हुए सड़कों के निर्माण, पार्कों का सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई को हल करने पर चर्चा की जाएगी।

GIS सर्वे उठाएंगे

सपा पार्षद दल के नेता यावर हुसैन रेशू का कहना है कि, जीआईएस सर्वे के नाम पर निगम ने कई भवन स्वामियों पर मनमाना टैक्स लगा दिया है। इसके अलावा विकास कार्य की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। इसे लेकर सदन में सपा के पार्षद मेयर के सामने मुद्दा उठायेगे।

सदन में भाजपा पार्षद दल के नेता कौशलेंद्र द्विवेदी का कहना है कि, सदन की बैठक में मुख्य रूप से विकास कार्य और वेंडिंग जोन को लेकर चर्चा की जाएगी। 20 नवंबर को चुनाव से पहले अंतिम अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा।

इन मुद्दों पर गर्माएगा सदन

रिफ्यूजी मार्केट के किराया बढ़ोतरी को लेकर चर्चा

शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क से लेकर नाली निर्माण का कार्य

वेंडिंग जोन के लिए नीति

पालतु पशुओं को लाइसेंस फीस बढ़ोतरी

34 अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा