राष्ट्रीय
महाराष्‍ट्र: फोन रिकॉर्डिंग ने 3 महीने बाद खोला हत्या का राज, घर वाले समझ रहे थे हार्ट अटैक से हुई मौत
17 November 2022

मुंबई: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक पत्नी ने अपने पति की पहले गला घोट कर हत्या कर दी बाद में घर वालों को बताया कि उसकी मौत हार्टअटैक की वजह से हुई है. इस हत्याकांड का खुलासा 3 महीने बाद हुआ जब आरोपी की बेटी के फोन में ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग में सारी बातें सुनी गई. हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी ने अपनी बेटी का फोन इस्तेमाल कर अपने प्रेमिका को इस बात की जानकारी दी उसने अपने पति की हत्या कर दी है, आरोपी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उस फोन में ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग है और सारी बातें उसकी रिकॉर्ड हो रही है.

शुरुआत में पीड़ित परिवार ने हाईटेक समझकर पीड़ित का दाह संस्कार कर दिया लेकिन 3 महीने बाद जब मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग सामने आए तो पता चला कि पूरा मामला हत्या का है. पूरी रिकॉर्डिंग 10 मिनट की है इसमें आरोपी महिला अपने प्रेमी के साथ काफी बातें कर रही है और बोल रही है कि उसने कर दिया है उसकी बॉडी बिल्कुल भी नहीं रही है और सबको घर वालों को बुलाएगी और कहेगी उसकी हार्ट अटैक मौत हो गई.

घटना पर मृतक की बेटी श्वेता रामटेक ने  बताया कि पिता की मौत 3 महीने पहले हो गई थी. एक दिन वह जब अपने फोन को देख रही थी तो इसमें एक रिकॉर्डिंग दिखाई दी. श्वेता ने जब वह रिकॉर्डिंग सुनी तो उसमें उसकी मां और एक शक्स आपस में बातचीत कर रहे हैं. जिसमें मृतक की पत्नी बोल रही है कि उसने उसके पति को मार डाला है और सुबह घर वालों को बताएगी कि मौत हार्ट अटैक से हुई है.

वहीं घटना पर पुलिस निरीक्षक रोशन यादव ने कहा कि 12 नंबर को उनके पास एक कंप्लेन आई थी जिसमें आरोपी महिला की बेटी ने फोन पर रिकॉर्डिंग होने की बात कही. पुलिस ने फोन रिकॉर्डिंग की जांच की तो पता चला कि इसमें पीड़ित की हत्या उसकी पत्नी ने की थी. पुलिस ने  ऑडियो सुनने के बाद आरोपी महिला और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.